थाना चचाई जिला अनूपपुर वर्ष 2017 से फरार स्थाई वारंटी 01, व 02 अदद गिरफ्तारी वारंटी, गिरफ्तार
रिपोर्ट @पंकज नामदेव


चचाई। रविवार 13 अगस्त को माननीय न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश अनूपपुर पंकज जायसवाल के एस. टी. नं. 113/17 धारा 419, 420, 167, 168, 171, 120 बी, 34 ता. हि. व 03/181, 5/180, 77/177 मो. व्ही. एक्ट का फरार स्थाई वारंटी संतोष कुमार पिता धनुषधारी शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी कुबरा थाना जयसिहं नगर जिला शहडोल व गिरफ्तारी वारंट विशेष प्रकरण क्रमांक 311/22 धारा 135 विधुत अधिनियम के वारंटी राकेश यादव पिता ठाकरदीन यादव उम्र 30 साल निवासी ग्राम क्वा. नं. डीएफ 146 जनरेशन कालोनी चचाई थाना चचाई पंकज जायसवाल विशेष न्ययाधीश विधुत अधि. अनूपपुर व विशेष प्र. क्र. 300/22 धारा 135 विधुत अधिनियम के वारंटी रविशंकर हरिजन पिता माखनलाल हरिजन निवासी क्वा. 3482 एप. कालोनी चचाई थाना चचाई का तामीली हेतु प्राप्त हुआ था जो 13 अगस्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय अनूपपुर में पेश किया गया है। जितेन्द्र सिंह पंवार पुलिस अधीक्षक (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह के कुशल निर्देशन में एवं श्रीमान एसडीओपी अनूपपुर श्रीमती सोनाली गुप्ता के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक बी. एन. प्रजापति, सहायक उप निरीक्षक महिमपाल प्रजापति, लालमणि चैधरी, चालक आरक्षक अरविन्द परमार की अहम भूमिका रही।