हनुमान जन्मोत्सव पर विशाल भंडारे का आयोजन।
6 अप्रैल को सिद्ध हनुमान मंदिर सिरौली में होगा कार्यक्रम।
मनेन्द्रगढ़। जय बजरंग बली सेवा समिति मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी द्वारा प्रभु की प्रेरणा से संकट मोचन धाम सिरौली में 6 अप्रैल 2023 दिन  गुरूवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर कथा पूजन एवं विशाल भण्डारा का आयोजन किया जा रहा है। जय बजरंग बली सेवा समिति के मनीष श्रीवास्तव 9926192906, धीरेन्द्र तिवारी - 9407751431, आयुष दास - 9770881063, आयुष अग्रहरि- 9691442677, मुकेश अहीरवार 9713011902 बृजेश जायसवाल और मनीष करोलिया ने जानकारी देते हुए बताया की पूर्व में भी आयोजन होता रहा है लेकिन कोरोना काल मे इसे बंद कर दिया गया था। इस वर्ष समिति ने बैठक कर निर्णय लिया है की हनुमान मंदिर परिसर सिरौली में दोपहर 12.00 बजे से हनुमान जन्मोत्सव, कथा पूजन एवं विशाल भण्डारा का आयोजन किया जायेगा। समिति के समस्त पदाधिकारियों और सदस्यों ने इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।