अनूपपुर जिले के अमलाई देवहरा मार्ग पूरी तरह से जर्जर नहीं हुआ आज तक डामरीकरण

अनूपपुर जिले के अमलाई देवहरा मार्ग पूरी तरह से जर्जर नहीं हुआ आज तक डामरीकरण
अनूपपुर। जिले के रीवा अमरकंटक मुख्य मार्ग जो अमलाई से देवहरा होकर जाता है वह रोड पर आज तक न तो एसईसीएल ने ध्यान दिया और ना ही जिला प्रशासन आपको बता दें की यह रोड पहले डामरीकरण रोड हुआ करता था लेकिन एसईसीएल के लगातार खदान में खनन व खराब रवैया के कारण रोड को परिवर्तित किया गया एसईसीएल लगातार अपने खदान को बढ़ाने के चक्कर पर रोड परिवर्तित करता रहता है और उस रोड को बद से बदतर कर छोड़ देता है जिसमें अब तक सैकड़ों लोग एक्सीडेंट के शिकार हो चुके हैं वही कई लोगों की जान भी जा चुकी है एसईसीएल से लेकर जिला प्रशासन के पास राहगीर व ग्रामीणों ने कई बार ज्ञापन सौंपा है लेकिन न तो इस ओर प्रशासन ध्यान दे रहा और न ही एसईसीएल यह एसईसीएल ने देवहरा के किसानों की जमीन लेकर कोयला निकालने का कार्य शुरू किया और उसी देवहरा गांव के लिए रोड को गड्ढों के रूप में बना कर छोड़ दिया लगातार एसईसीएल की बड़ी-बड़ी गाड़ियां रोड को बद से बदतर जर्जर करते जा रहे हैं लेकिन ना तो इस और मंत्री ध्यान दे रहे हैं और ना ही स्थानीय नेता आपको बता दें कई बार ग्रामीणों के द्वारा रोड बनवाने के लिए ज्ञापन तो दिया गया लेकिन एसईसीएल के सवेरिया और जी एम इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि रोड नहीं बनती है तो हम चक्का जाम कर देंगे हड़ताल पर बैठना पड़ेगा तो हड़ताल पर बैठेंगे अभी एसीसीएल व जिला प्रशासन इस रोड पर कोई कार्य नहीं करता है तो उग्र आंदोलन हमारे देवहरा वासियों के द्वारा किया जाएगा जिला प्रशासन से हम अपील करते हैं कि जल्द से जल्द इस रोड को बनाया जाए अन्यथा इसका परिणाम आने वाले समय पर चुनाव में भी देखने को मिलेगा।