कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित हुई साप्ताहिक जनसुनवाई
साप्ताहिक जनसुनवाई में 67 आवेदकों ने प्रस्तुत किए आवेदन
अनूपपुर।
आम जन की समस्याओं के निराकरण के तहत कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई में 67 लोगों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। जनसुनवाई कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने आवेदकों की समस्याओं को सुना तथा उनके आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की। जनसुनवाई में उचित वेतनमान न मिलने, रोजगार दिलाए जाने, संविदा राशन विक्रेताओं के वेतन वृद्धि संबंधी, अतिक्रमण के संबंध में, बैंक खाते में होल्ड लग जाने, प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त दिलाए जाने, नगरपालिका कोतमा के कांजी हाउस में प्रदाय की गई भूसे की राशि दिलाए जाने, बांध के कारण धान की फसल नष्ट हो जाने, अतिथि शिक्षक भर्ती के संबंध में, परिवार समग्र आईडी में संशोधन कराने आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए।