लोककलाकारों ने मुख्यमंत्री का किया भव्य स्वागत रंगारंगों लोक नृत्यों की दी प्रस्तुति
अनूपपुर।
अनूपपुर नगर में रोड शो के दौरान  अनूपपुर जिले के लोक कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में रंगारंग लोक नृत्यों की प्रस्तुति देकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का अनूपपुर नगर में भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर ग्राम परसवाह एवं पिपरहा के गुदुम्ब नृतक दलों ने बांसुरी की सुमधुर की ध्वनि व मादर की ताल पर रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किया।