सीटों में वृद्धि की मांग को लेकर एबीव्हीपी ने प्राचार्य को सौपा ज्ञापन 
अनूपपुर।
जिले के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के सभी विषयों में प्रवेश हेतु सीटों में वृद्धि की मांग को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौपा गया था। जिसमें नगर मंत्री शिवम पटेल ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है अपने स्थापना काल से सदैव छात्र-छात्राओं के हित के लिए कार्य करते आ रहा है और कहा कि अनूपपुर एक आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्र है इस महाविद्यालय में जिले के चुनिंदा क्षेत्र से छात्र-छात्राएं प्रवेश के लिए आते है। महाविद्यालय में सीटें कम होने के कारण लगातार उनको परेषानियों का सामना करना पडता है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर मंत्री षिवम पटेल की मांग को देखते हुये महाविद्यालय ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर को सीटों में वृद्धि की हैं, जिससे की वंचित छात्र-छात्राएं महाविद्यालय में प्रवेष ले सकते हैं, और सुचारु रुप से अपना पढाई जारी रख सके है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को प्रवेश से वंचित छात्र-छात्राओं ने धन्यवाद ज्ञापित किये, और कहा कि आज अभाविप के संगठन के वजह से आज हमें महाविद्यालय में प्रवेश संभाव हो पाया है।