चंद्रकांत पटेल बने प्रदेश कांग्रेस विधि एवं मानवाधिकार विभाग के जिला अध्यक्ष

चंद्रकांत पटेल बने प्रदेश कांग्रेस विधि एवं मानवाधिकार विभाग के जिला अध्यक्ष
अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के आदेशानुसार कांग्रेस विधि एवं मानवाधिकार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शशांक शेखर के द्वारा अनूपपुर जिला विधि एवं मानवाधिकार विभाग की कार्यकारिणी घोषित की गई जिसमें अधिवक्ता चंद्रकांत पटेल को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं कार्यकारिणी में एडवोकेट रामकुमार राठौर, संतोष कुमार राठौर, अक्षय प्रसाद, जितेन्द्र सिंह, निरजन यादव को मार्गदर्शक मंडल में रखा गया है। इसके अलावा एडवोकेट उमेश राय, संतोष मिश्रा को उपाध्यक्ष बनाया गया है एवं एडवोकेट नरेन्द्र प्रताप सिंह को जिला महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एडवोकेट चंद्रभूषण त्रिपाठी को सचिव और एडवोकेट अनिल तिवारी को महासचिव बनाया गया है। एडवोकेट अखिलेश सिंह को प्रवक्ता व वरिष्ठ अधिवक्ता वासुदेव चटर्जी को संगठन प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।