राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक संपन्न

राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक संपन्न
उमरिया । कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य की अध्यक्षता में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक कलेक्टर सभागार में संपन्न हुई। बैठक में क्रिटिकल वल्नरेबल मतदान केंद्रों के चिन्हांकन की प्रक्रिया से अवगत कराया गया तथा निर्वाचन में पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के दायित्व डाक मतपत्र द्वारा पुलिस को मतदान करने की प्रक्रिया निर्वाचन कार्य में विभिन्न स्थानों पर पुलिस के उत्तरदायित्व एवं प्रक्रिया से अवगत कराया गया। इसके साथ ही जिले मे नये ज्वाइन किए गए पुलिस अधिकारियों एवं राजस्व अधिकारियों से अपना नाम निर्वाचक नामावली में जुड़वाने की अपील की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रितपाल सिंह एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी बांधवगढ़ टी आर नाग सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।