मजदूर अपने मजदूरी के लिए दर-दर भटकने पर मजबूर रिपोर्टर @दीपक कुमार गर्ग

मजदूर अपने मजदूरी के लिए दर-दर भटकने पर मजबूर
रिपोर्टर @दीपक कुमार गर्ग
शहडोल। कर्मचारियों द्वारा अपने वेतन भुगतान को लेकर श्रम पदा अधिकारी रेलवे विभाग को आवेदन कर न्याय की गुहार लगाई कि उनका भुगतान कराया जाए मिली जानकारी अनुसार आवेदक द्वारा अपने आवेदन पत्र में लिखा गया की 1 सितंबर 2022 से उनके द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में रेलवे विभाग के अंतर्गत ठेकेदार के माध्यम से लांबों में कार्य किया गया है किंतु ठेकेदार अमित जैन द्वारा मां 1 मई 2023 से 18 जून 2023 तक का वेतन भुगतान नहीं कराया जा रहा है
जिससे आवेदक के भरण पोषण एवं जीवन यापन करने में समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं आवेदक द्वारा ठेकेदार से मई माह का वेतन न देने पर मौखिक व दूरभाष के माध्यम से कई बार अवगत कराया गया एवं निवेदन किया गया की भुगतान कर दिया जाए किंतु ठेकेदार की मनमानी इस कदर सर चढ़कर बोल रही है कि काम करवाने के बाद वेतन के लिए साफ मना कर दिया गया जिस पर कर्मचारियों द्वारा आगे काम ना करने से साफ मना कर दिया गया ठेकेदार द्वारा अपनी धौस दिखाते हुए कर्मचारियों का 6 माह का पीएफ भी नहीं दिया गया आखिर मजदूर मजदूरी करने के बाद भी अपने पारिश्रमिक के लिए दर-दर भटकने पर मजबूर हो जाते हैं ठेकेदार द्वारा तो अपना काम निकाल कर और मजदूरों को वेतन के लिए टालमटोल करते हुए उन्हें घूमने का प्रयास किया जा रहा है