नोएडा | नोएडा प्राधिकरण ने शहर के लोगों की सुविधा के लिए बुधवार को स्मार्ट पार्किंग एप शुरू कर दिया। इसका शुभारंभ नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने किया। इससे लोग घर से ही ऑनलाइन पार्किंग बुक कर सकेंगे। इस एप को ‘नोएडा अथारिटी पार्क स्मार्ट’ नाम दिया गया है। इसको बढ़ावा देने के लिए प्रथम तीन माह तक मिलेगी दस प्रतिशत की छूट दी जा रही है।मोबाइल में एप डाउनलोड करें। इसके बाद मोबाइल में ओपन करने के बाद सबसे पहले मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। इस पर वेरीफीकेशन कोड आएगा और उस कोड को डालने के बाद एप शुरू होगा। इसके बाद आपको वाहन की जानकारी देनी होगी। कार और बाइक दोनों ही प्रकार के वाहन को इस एप में एड किया जा सकता है।

इसके लिए बस गाड़ी नंबर, मॉडल बताना होगा। एक बार में चार गाड़ियों को एड किया जा सकेगा। बुकिंग की रसीद क्यूआर कोड के रूप में भेजी जाएगी, जिसे पार्किंग स्थल पर तैनात स्टाफ को दिखाना होगा, यह एप पर भी माई बुकिंग में दिखाकर सुविधा का लाभ लिया जा सकेगा।