अनूपपुर कलेक्टर के बगैर हस्ताक्षर के स्कूलों की छुट्टी का पत्र वायरल

अनूपपुर कलेक्टर के बगैर हस्ताक्षर के स्कूलों की छुट्टी का पत्र वायरल
अनूपपुर / जहां एक ओर कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मध्य प्रदेश शासन ने 26 अगस्त को शासकीय अवकाश घोषित होने के बावजूद, विद्यालय में कृष्ण जन्माष्टमी मनाने का आदेश, 2 दिन पूर्व ही जारी किया गया था तो वही आज 26 अगस्त और 27 अगस्त को अनूपपुर जिले के समस्त विद्यालय को बंद करने का आदेश सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसको लेकर छात्रों, अभिभावक व स्कूल प्रबंधन संशय की स्थिति में है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वायरल पत्र जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय अनूपपुर से बगैर डिस्पैच व हस्ताक्षर के वायरल पत्र मे लेख है कि मौसम विभाग द्वारा जारी भारी वर्षा की चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुये जिला अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय/अनुदान प्राप्त/मान्यता प्राप्त/सी.बी.एस.सी/आई.सी.एस.ई माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं समस्त बोर्ड से सम्बध्द विद्यालयो में अध्ययनरत विद्यार्थियो की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये दिनाक 26/08/2024 एवं दिनांक 27/08/2024 को जिले में कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वी तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओ के लिये अवकाश घोषित किया जाता है। विद्यालयीन शिक्षक एवं अन्य लोक सेवक समय पर उपस्थित रहेंगे । उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा । यानी दो दिवस का अवकाश दिया गया है