अनूपपुर : छुट्टी का पत्र निकाला फर्जी स्कूलों में मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी 


अनूपपुर / जिला शिक्षा  अधिकारी कार्यालय के नाम से 26 व 27 अगस्त को  भारी बारिश की चेतावनी , विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों की सुरक्षा को दृष्टि को रखते हुए छुट्टी का पत्र सोशल मीडिया में जमकर हो रहे  वायरस की पुष्टि जिला प्रशासन करते हुए उसे फर्जी बताया है, और अनूपपुर जिले की समस्त विद्यालय को निर्देश जारी किए गए हैं कि आज 26 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय में बड़े धूमधाम से करें | 

 निर्देश मिलते ही विद्यालय हुए  सक्रिय 

 फर्जी पत्र के वायरस के बाद मीडिया ने उठाये इस मामले को लेकर जिला प्रशासन ने  पत्र को फर्जी बताकर  स्कूलों तत्काल निर्देश दिए की आज कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाये जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने, आनन फानन मे अभिभावकों से मोबाइल पर  संपर्क कर  बच्चों को स्कूल भेजनें के लिए कहा जा रहा है | इस संबंध में जब जिम्मेदार प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सरिता नायक से बात करनी चाहिए तो उन्होंने मोबाइल फोन रिसीव नहीं किया|