कलेक्ट्रेट में प्रातः 8 बजे व जिपं. में प्रातः 7ः30 बजे होगा ध्वजारोहण


अनूपपुर। 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न होगा। ध्वजारोहण कलेक्टर आशीष वशिष्ठ करेंगे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर सी.पी. पटेल ने संयुक्त जिला कार्यालय में संचालित सभी विभागों के शासकीय सेवकों से 15 अगस्त को प्रातः 7ः45 बजे तक कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में उपस्थिति की अपील की है। जिला पंचायत कार्यालय परिसर में 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रातः 7ः30 बजे ध्वजारोहण सम्पन्न होगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को समय के पूर्व उपस्थित होने को कहा है।