मतदान के लिए आज सभी सरकारी स्कूलों में पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। ऐसे में आज सभी सरकारी स्कूलों में अवकाश रहेगा। वहीं, कल सुबह चार बजे से मेट्रो सेवाओं की शुरुआत होगी।वह व्यक्तिगत तौर पर इलाके में लोगों के घरों पर जाकर संपर्क करेंगे। साथ ही, इलाके के मतदाताओं से सोशल मीडिया व मोबाइल आदि माध्यमों से संपर्क साधेंगे। इसके अलावा उन्होंने कार्यकर्ताओं को मतदाता पर्ची बांटने के बहाने लोगों से संपर्क साधने का सुझाव दिया है। दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के अनुसार उम्मीदवारों को किसी भी मतदाता के घर जाने की मनाही नहीं है। इस दौरान उम्मीदवार अकेले जा सकते हैं। वे अपने साथ गाड़ियों का काफिला नहीं ले जा सकते। इसके अलावा लोगों को भी नहीं रख सकते। गाड़ी पर किसी भी प्रकार का झंडा व बैनर भी नहीं होगा। नियम तोड़ने पर उम्मीदवारों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर कल मतदान होगा। 7 दिसंबर को मतगणना होगा। ऐसे में एमसीडी चुनाव के लिहाज से रविवार सुबह चार बजे से मेट्रो सेवाओं की शुरुआत होगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सुबह चार से छह बजे के बीच सभी लाइनों पर आधे घंटे के अंतराल पर मेट्रो मिलेगी। इसके बाद मेट्रो सामान्य समय सारिणी के मुताबिक चलेगी। दिल्ली परिवहन निगम ने भी तड़के तीन बजे से ही बसें चलाने का फैसला लिया है। इस दौरान 35 रूटों पर बसें चलाई जाएंगी, ताकि आवागमन में दिक्कत नहीं हो। मतगणना के दौरान बुधवार को भी तड़के तीन बजे बस सेवा की शुरुआत होगी।