नई दिल्ली । दिल्ली के बार में अब तड़के तीन बजे तक शराब मिल सकेगी। इस बाबत आदेश जारी होने जा रहा है। कुलमिलाकर आगामी कुछ दिनों के बाद राजधानी दिल्ली के रेस्तरां और बार में अब शराब आधी रात के बाद तीन बजे तक मिलेगी। दरअसल, दिल्ली सरकार ने एक नीतिगत निर्णय लिया है जिसमें बार संचालकों को शराब परोसने की अनुमति तीन बजे तक दी जा रही है।दिल्ली सरकार की ओर से इस बारे में जारी किया गया नोट सोमवार को आबकारी विभाग में पहुंच गया है। विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी करने की प्रक्रिया शुरू की है। सूत्रों का कहना है कि आबकारी विभाग आदेश जारी करने के लिए फाइल आबकारी मंत्री के पास भेजेगा। मंत्री की अनुमति के आधार पर आदेश जारी किया जा सकेगा। दिल्ली में अभी रेस्तरां में बार को देर रात एक बजे तक संचालित करने की अनुमति है।