चुनींदा स्थानों पर 20 फीसदी तक बढ़ी गाइडलाइन


भोपाल । भोपाल, इंदौर सहित अन्य शहरी क्षेत्रों के चुनिंदा स्थानों पर शुक्रवार से भूखंड व मकान की रजिस्ट्री कराना महंगा हो गया है। सरकार ने प्रदेश की एक लाख 18 हजार लोकेशन में से छह से सात हजार जगहों पर पांच से 20 प्रतिशत कलेक्टर गाइड लाइन में वृद्धि को लागू करने का निर्णय किया है। यह दर जिला मूल्यांकन समिति ने प्रस्तावित की थीं, जिन्हें केंद्रीय मूल्यांकन समिति के अनुमोदन के बाद प्रभावी किया गया है।महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक कार्यालय ने एक अप्रैल से लागू होने वाली कलेक्टर गाइड लाइन के संबंध में कलेक्टरों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए। महानिरीक्षक पंजीयन एम सेलवेन्द्रन ने बताया कि कहीं पर भी अप्रत्याशित वृद्धि नहीं की गई है। सिर्फ उन्हीं स्थानों पर गाइडलाइन बढ़ी हैं, जहां रजिस्ट्री गाइडलाइन से अधिक दर पर हो रही थीं। वृद्धि जिला स्तर से पांच से लेकर 20 प्रतिशत प्रस्तावित की गई थीं। इंदौर और भोपाल में ऐसी जगह अधिक हैं। कई जगहों पर दर यथावत रखी गई हैं। शहर में 4 हजार 113 लोकेशन हैं। इनमें से 500 लोकेशन पर गाइडलाइन बढ़ाने की मुहर लगी है। मेंडोरा-मेंडोरी, बरखेड़ा नाथू, बरखेड़ा सालम, होशंगाबाद रोड, बावडिय़ाकलां, लांबाखेड़ा, कल्पना नगर, जहांगीराबाद समेत कोलार की कॉलोनियों में अब नई गाइडलाइन के हिसाब से ही प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री होगी।

ऐसे चुकाने होंगे ज्यादा रेट
बावडिय़ाकलां के डीके कॉटेज में जमीन का भाव 22 हजार 400 वर्ग मीटर था। यह रेट 20 प्रतिशत बढ़ाया गया है। पहले 1000 वर्ग फीट के प्लॉट पर स्टॉम्प एवं अन्य ड्यूटी पर करीब पौने 3 लाख रुपए देने होते थे, जो रेट बढऩे के बाद अब करीब 3 लाख 40 हजार रुपए देने होंगे। करीब 65 हजार रुपए ज्यादा चुकाने होंगे। वहीं कल्पना नगर, सनराइस ईदगाह हिल्स, कमला नगर, एकता सिटी लांबाखेड़ा, पूजा कॉलोनी आदि में 10 प्रतिशत तक तो मेंडोरी, बोर्ड ऑफिस कीलनदेव, ई-1 से ई-5 (मुख्य मार्ग छोड़), सागर ग्रीन हिल्स, दानिश कुंज, नादिर कॉलोनी आदि में 15 प्रतिशत और कोरल वुड (रोड से हटकर), डीके 24 कैरेट, डीके कॉटेज बावडिय़ाकलां, फॉरच्यून सिग्नेचर, मैपल हाईट्स, मिसरोद फेस-2 आवासीय, जहांगीराबाद गलियों में आदि में 20 प्रजिशत तक रेट बढ़ाया गया है।