विश्व नंबर दो खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव ने फ्रेंच ओपन में आसान जीत के साथ शुरुआत की। दूसरी वरीयता प्राप्त रूस के खिलाड़ी ने अर्जेंटीना के फैसुंडो बैगनीस को तीन सेटों में 6-2, 6-2, 6-2 से मात दी। यूएस ओपन चैंपियन मेदवेदेव ने 103वीं रैंक पर काबिज बैगनिस पर आसान जीत दर्ज करते हुए रोलैंड गैरोस के दूसरे दौर में जगह बनाई। 26 वर्षीय मेदवेदेव पिछले साल फ्रेंच ओपन पहले दौर में लगातार चार हार के बाद क्वार्टर फाइनलिस्ट थे। लगभग दो माह पहले हर्निया की सर्जरी कराने के बाद रूसी ने अपनी पहली जीत हासिल की।

मैच के पहले सेट में मेदवेदेव ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए लगातार 9 गेम जीता। इसके बाद दूसरे सेट में 4-0 से बढ़त बना ली। 32 साल के बैगनिस ने शुरुआती गेम में सर्विस का जवाब दिया, लेकिन रूसी खिलाड़ी के आगे टिक नहीं पाए। तीसरे सेट में 2-2 से बराबरी का गेम चला, लेकिन 26 वर्षीय मेदवेदेव ने अपनी सर्विस से बैगनिस को जूझने के लिए मजबूर कर दिया और 1 घंटे 38 मिनट में जीत हासिल की।