2002 में पुर्तगाल और कोरिया रिपब्लिक की विश्व कप में एक बार भिड़ंत हुई है।वह मैच कोरियाई टीम ने 1-0 से जीता था। पुर्तगाल के कोच फर्नांडो सांतोस ने कहा है- अगर हमें ब्राजील का सामना करना होगा तो यह दो बड़ी टीमों के बीच मैच होगा।ब्राजील की भी यही इच्छा होगी कि हम टूर्नामेंट में एक-दूसरे से भिड़ें।पहले ही नॉकआउट में पहुंच चुकी पुर्तगाल की टीम शुक्रवार को फीफा विश्व कप के ग्रुच-एच में दक्षिण कोरिया का सामना करेगी। पुर्तगाली टीम की निगाहें एक अंक हासिल करने पर लगी है,ताकि वह अंतिम-16 में ब्राजील से भिड़ने से बच सके।मौजूदा तालिका में पुर्तगाल छह अंकों के साथ शीर्ष पर है,जबकि ब्राजील भी ग्रुप-जी में छह अंक लेकर शीर्ष पर कायम है।ऐसे में अंतिम-16 में ग्रुप-एच में शीर्ष पर रहने वाली टीम और ग्रुप-जी के दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम आमने-सामने होगी।शुक्रवार को ग्रुप-जी और एच की टीमें ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच खेलेंगी।भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे से ग्रुप-एच के दो मैच होंगे। पुर्तगाल का सामना कोरिया रिपब्लिक और घाना का मुकाबला उरुग्वे से होगा।वहीं,भारतीय समयानुसार रात साढ़े 12 बजे (तीन दिसंबर) ग्रुप-जी के मैच होंगे।ब्राजील का सामना कैमरून और सर्बिया का सामना स्विटजरलैंड से होगा।

रविवार को उरुग्वे पर जीत के बाद सांतोस ने कहा था कि वह कोरिया रिपबल्कि के खिलाफ कई अहम खिलाड़ियों को आराम देने की योजना बना रहे हैं, इसमें रोनाल्डो भी हो सकते हैं। 37 साल के रोनाल्डो के लिए नौ दिन में तीन मैच अधिक हो सकते हैं।रोनाल्डो बुधवार को टीम के ट्रेनिंग सत्र में नहीं दिखे, जबकि वह जिम में अभ्यास कर रहे थे। हो सकता है कि वह अंतिम-16 मुकाबले में ही खेलें। इससे गोंकालो रामोस या आंद्रे सिल्वा को शुरुआत करने का मौका मिल सकता है। सेंटर बैक दानिलो परेरा के भी मैच में नहीं खेलने की उम्मीद है जो पिछले हफ्ते ट्रेनिंग के दौरान पसली में चोट लगा बैठे थे।