नई दिल्ली । थाना ओखला औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने तीन लुटेरों- ओखला औद्योगिक क्षेत्र के रफीकुल और शाकिब, दक्षिणपुरी के शाहिद को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक नाबालिग को भी पकड़ा है। इनसे तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद हुआ है। रविवार की रात थाने में चाकू से हमला कर लूट की शिकायत मिली। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने ईएसआइ अस्पताल में भर्ती पीड़ित से मिलकर उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया।

पीड़ित अजरुद्दीन तेहखंड डीटीसी डिपो में चालक है। घटना वाले दिन वह कंडक्टर सूरज गुप्ता के साथ ईएसआइ अस्पताल के पास बस स्टाप पर बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान पीछे से दो आरोपित आए और तमंचा दिखाकर उन्हें धमकाने लगे। पीड़ितों ने विरोध किया तो आरोपित तेहखंड डीटीसी डिपो से सटी झुग्गियों की ओर भाग गए और अन्य साथियों के साथ वापस लौटे। उसके बाद एक आरोपित ने चाकू से अजरुद्दीन के हाथ पर वार कर भाग गए। इसके बाद छापा मारकर पुलिस ने तीन लुटेरों और एक नाबालिग गिरफ्तार कर लिया।