ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के बाद एक माओवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया। नुआपाड़ा जिले के बोडेन थाना क्षेत्र के पटधारा रिजर्व फॉरेस्ट स्थित शिविर से कुछ महिला कार्यकर्ताओं सहित 60 से अधिक माओवादी भागने में सफल रहे। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर जिला स्वैच्छिक बल (डीवीएफ), स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और सीआरपीएफ ने गुरुवार को इलाके में छापेमारी की।  "शुक्रवार सुबह करीब 10.10 बजे 60-80 माओवादियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए गोलियां चलाईं।" उन्होंने बताया कि मौजूद माओवादियों में मुरली उर्फ संग्राम रेड्डी, देबजी, जयराम उर्फ छलपति और कार्तिक उर्फ दशरू शामिल थे। एक घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद माओवादी जंगल में भाग गए। अधिकारी ने शनिवार दोपहर बताया, "सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।" उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में कोई सुरक्षाकर्मी घायल नहीं हुआ और यह तत्काल पता नहीं चल पाया है कि कोई माओवादी घायल हुआ है या नहीं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को शिविर में कंडोम, गर्भनिरोधक गोलियों और गर्भावस्था परीक्षण किट के पैकेट मिले।