नई दिल्ली । दिल्ली में सस्ती शराब के लिए एनसीआर के शहरों के लोग भी आ रहे हैं, जिसके चलते भीड़ बढ़ने लगी है। इस बीच दिल्ली के आबकारी विभाग ने शराब पर छूट का लाभ उठाने के लिए शराब की दुकानों पर जुट रही भीड़ को लेकर दुकानें चला रहीं कंपनियों को चेतावनी दी है। विभाग ने कहा है कि शराब की दुकानों पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं जो कोविड प्रबंधन के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी दिशानिर्देशों का खुलेआम उल्लंघन है। विभाग ने हालात न सुधरने पर कार्रवाई करने के लिए कहा है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो लोग कोरोना की चपेट में भी आ सकते हैं और यह एक बड़ा खतरा बन सकता है।