इंदौर में नियमों के खिलाफ जाकर आधी रात बाद भी पब संचालित हो रहे हैं। इसे लेकर पुलिस और प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। सोमवार देर रात इंदौर के रे पब पर छापा मारा गया। आधी रात को भी पब संचालित हो रहा था। पुलिस के वहां पहुंचते ही युवक-युवतियां तो भाग निकले, पर संचालक और मैनेजर पर केस दर्ज हुआ है।विजय नगर क्षेत्र में स्थित रे पब में देर रात भी शराब परोसी जा रही थी। नियम कहता है कि रात 11 बजे बाद बार या पब में शराब नहीं परोसी जा सकती। नियमों के विरुद्ध देर रात भी संचालित हो रहे पब की जानकारी जब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो उन्होंने छापा मारा। ज़ोन-2 के प्रभारी डीसीपी रजत सकलेचा को ही यह पता चला था कि भमोरी के रे पब में एक बजे भी शराब परोसी जा रही है। एडीसीपी ज़ोन-2 राजेश व्यास के साथ डीसीपी खुद पब में पहुंचे और फिर थाने से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलवाया।