गाजियाबाद में रेलवे स्टेशन के पास मेट्रो लाइन और सड़क पुल को पार करने के लिए रैपिड रेल का 150 मीटर लंबा स्टील पुल स्थापित कर दिया गया है। इसका वजन करीब 3200 टन है। यह पुल इस कॉरिडोर का सबसे लंबा पुल है। इसे 25 मीटर ऊंचाई के तीन पिलर्स पर स्थापित किया गया है। अब इस पुल पर जल्द ही रेल ट्रैक बिछाने का काम शुरू होगा। ट्रैक को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से जोड़ा है। यह पुल रैपिड रेल कॉरिडोर के फर्स्ट फेज का हिस्सा है, जिसे साल-2023 में चालू किया जाना है। इस विशालकाय पुल को क्रेन से टेंडम लिफ्टिंग के जरिये स्थापित किया गया है। यह कार्य बहुत ही चुनौतीपूर्ण और जटिल था, जिसे सफलतापूर्वक किया गया।