रायपुर | दक्षिणी और मध्य छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश कई इलाकों के लोगों के लिए आफत बन गई है। नदी-नाले उफान पर है। नदी किनारे बसे गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। बस्तर, दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर संभाग में रुक-रुककर बारिश हो रही है। विभिन्न मार्गों में छोटे-बड़े नालों में पानी पुल से ऊपर चलने के कारण रास्ते बंद हो गए हैं। कैटमेंट एरिया से पानी की अच्छी आवक से सोंढूर, मोंगरा, घूमरिया व सूखानाला से पानी छोड़ना पड़ा है। भारी बरसात से जनजन अस्त-व्यस्त हो गया है। इधर मौसम विभाग ने 24 घंटों के लिए रेड, ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है।प्रदेश में लगातार 3 दिन से हो रही बारिश से हालात बिगड़ने लगे हैं। महानदी उफान पर है। रायगढ़ का रायपुर, जांजगीर-चांपा और सारंगढ़ से संपर्क टूट गया है। जांजगीर-चांपा और बलौदाबाजार मार्ग भी बंद है। दर्जनों गांव टापू में तब्दील हो गए हैं। प्रशासन की ओर से SDRF की मदद ली जा रही है। अंबिकापुर में एप्रोच रोड के साथ ही एक ट्रक भी बह गया है। जशपुर स्थित खरकट्‌टा बांध से रिसाव के चलते आसपास के गांवों में खतरा मंडराने लगा है।