नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले कम होते ही तमाम तरह की पाबंदिया हटा ली गई हैं। दिल्ली के तमाम स्कूल खुलने के बाद बृहस्पतिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक छात्रों के लिए आफ लाइन कक्षाएं शुरू हो गई हैं। 

छात्र संगठन एबीवीपी की तरफ से कालेज आने वाले छात्रों को फ़्रूटी और डायरी देकर स्वागत किया गया। भास्कराचार्य कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंस में भी छात्रों के चेहरे पर खुशी थी। सबसे पहले छात्रों ने इलेक्ट्रॉनिक लैब में प्रैक्टिकल किया और कुछ नया सीखने के लिए आफ लाइन कक्षाओं को बेहतर बताया। कालेज खुलने पर छात्र-छात्राओं से कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की गई। वहीं, रामजस कालेज में छात्रों के प्रवेश से पहले गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों के शरीर के तापमान की जांच की और हाथों पर सेनेटाइज कराकर भीतर जाने की अनुमति दी।