बेंगलुरु में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक बैंक मैनेजर को इश्क की ऐसी खुमारी चढ़ी कि वह डेटिंग एप पर मिली प्रेमिका को बिना मिले और बिना जांच-परखे ही 5.7 करोड़ रुपये भेज दिए। वहीं इस मामले में चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी मैनेजर ने जितने भी रुपये उस लड़की को भेजे थे वह किसी अन्य ग्राहक के नाम पर निकाले गए थे। पुलिस ने मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है और उसे दस दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इस धोखाधड़ी का पता तब चला जब आंतरिक ऑडिट करने अधिकारियों ने बैंक के पैसे का हिसाब मिलाया। अधिकारियों के अनुसार मैनेजर ने एक जमाकर्ता के खाते से 5.7 करोड़ रुपये उस अनजान लड़की के अकाउंट में डाल दिया। आरोपी हरिशंकर इंडियन बैंक की हनुमंतनगर शाखा के प्रबंधक के रूप में काम कर रहा था, जिसे बीते बुधवार को गिरफ्तार किया गया। इंडियन बैंक के जोनल मैनेजर डीएस मूर्ति द्वारा दायर मामले में उनके दो सहयोगियों, सहायक शाखा प्रबंधक कौशल्या जेरई और क्लर्क मुनीराजू को भी संदिग्ध के रूप में नामित किया गया है।