मुरैना ।    दौड़ते हुए बालक घर पहुंचा और उल्टियां करने के बाद बेसुध होकर घर की देहरी पर ही गिर पड़ा। बालक के कपड़े खून से सने हुए थे, स्वजन ने देखा तो उसके पेट में गोली लगने का निशान था। तत्काल बालक को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया गया। सोमवार को हुई यह घटना स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के तुस्सीपुरा की है। तुस्सीपुरा निवासी नरेश सिंह जाटव राजमिस्त्री का काम करता है और सोमवार को वह तुस्सीपुरा में ही एक मकान बनाने का काम कर रहा था। नरेश जाटव का 12 साल का बेटा गजेंद्र सिंह मोहल्ले में खेलने की कहकर घर से निकला था।

दोपहर साढ़े 3 बजे के करीब गजेंद्र सिंह दौड़ते व हांफते हुए हालत में घर पहुंचा। इस दौरान गजेंद्र सिंह रह-रहकर उल्टियां कर रहा था। खून से सने कपड़े देखकर नरेश की मां व अन्य स्वजन खबरा गए। घायल बालक ने इतना बताया कि उसे किसी ने गोली मारी है, लेकिन गोली किसने मारी है, यह किसी को नहीं बताया। स्वजन ने गजेंद्र के पिता को सूचना दी, इसके बाद घायल बालक को जिला अस्पताल लाया गया।नाजुक हालत में जिला अस्पताल के डाक्टरों ने बालक को ग्वालियर रेफर किया है। उधर मामले की जांच में जुटे स्टेशन रोड थाना प्रभारी रविंद्र सिंह का कहना है, कि मामला बेहद उलझा हुआ है। इतने छोटे बच्चे को किसने व किस कारण गोली मारी है। इसकी जांच कर रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि घायल बालक यह नहीं बता रहा कि उसे किसने गोली मारी है। इस कारण जांच करने में दिक्कत आ रही है।