दिल्ली में कोरोना टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने और एहतियाती के लिए सहूलियत के लिए केजरीवाल सरकार अपने ‘आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक’ में वैक्सीनेशन सेंटर शुरू करने जा रही है। इन केंद्रों पर लोगों को कोरोना की वैक्सीन निशुल्क लगाई जाएगी। इसके लिए सभी मोहल्ला क्लीनिक में वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किए जाएंगे। डोर-टू-डोर अभियान के बाद दिल्ली में वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है।उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली के सभी पात्र लाभार्थियों के वैक्सीनेशन के लिए बहुआयामी रणनीति अपनाई गई है। दिल्ली में मिशन मोड में टीकाकरण अभियान चलाया गया है।