नई दिल्ली सोमवार और मंगलवार के बाद बुधवार को दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों पर मौसम फिर मेहरबान नजर आ रहा है। बुधवार सुबह से निकली तेज धूप ने ठंड को बेअसर करना शुरू कर दिया है। ठंड में कमी आने का असर पार्कों में साफ-साफ दिखाई देने लगा है। महिलाओं, पुरुषों के युवा और बच्चे भी सुबह पार्क में सैर करने के लिए निकल रहे हैं। बुधवार सुबह दिल्ली के साथ गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत एनसीआर के सभी शहरों में पार्कों में रौनक दिखी। वहीं, इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, बुधवार को दिनभर दिल्ली-एनसी आसमान साफ रहेगा। इस दौरान न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। वहीं अगले एक दो दिनों में यह 28 से 11 डिग्री तक हो जाएगा। कुलमिलाकर पूरे सप्ताह ठंड बढ़ने के कोई आसार नहीं है।