*आदिवासी अंचल के अग्रणी शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में "मध्यप्रदेश स्थापना दिवस "के उपलक्ष्य में विविध बौद्धिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं समपन्न*

@रिपोर्ट - मो अनीश  तिगाला

अनूपपुर / "मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर दिनांक 01 नवंबर से 07 नवंबर 2022 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इस परिप्रेक्ष्य में आज दिनांक 5 नवंबर 2022 को सामान्य प्रशासन एवं उच्च शिक्षा मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में मध्यप्रदेश के गौरव के दृष्टिगत लॉक नाट्य , लोकनृत्य तथा 'मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत' विषय पर निबंध ,मध्यप्रदेश -सामान्य ज्ञान संबंधी प्रश्नमंच  एवं वन्य प्राणी संरक्षण विषय आधारित पोस्टर निर्माण व  भाषण प्रतियोगिताएं  आयोजित की गई । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विक्रम सिंह बघेल द्वारा की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. जे. के. संत (वरिष्ठ सहा. प्रा. एवं विभागाध्यक्ष राजनीतिशास्त्र), विशिष्ट अतिथि डॉ. देवेंद्र सिंह बागरी (क्रीडा परिषद प्रभारी व विभागाध्यक्ष वाणिज्य संकाय) उपस्थित  रहे। साथ ही डॉ. अमित भूषण द्विवेदी, डॉ. गीतेश्वरी पाण्डेय, प्रो. ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, प्रो. शाहबाज़ खान, प्रो. पूनम धांडे, प्रो. विनोद कुमार कोल ,डॉ. ब्रजेंद्र सिंह, श्री दिवाकर सिंह सहित महाविद्यालय परिवार के समस्त शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ इस समारोह में उपस्थित रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन के पश्चात  बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा सेजल गुप्ता द्वारा   मध्य प्रदेश गान की प्रस्तुति के साथ हुआ ।महाविद्यालय के विभिन्न विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में सहभागिता की । प्रश्नमंच प्रतियोगिता में शिवम विराट (एम.ए.I सेम.) ने प्रथम विजयलक्ष्मी सिंह सिकरवार (बी.ए.I)ने द्वितीय तथा प्रियांशु अग्रवाल(बी.ए.I) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । भाषण प्रतियोगिता में बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्रों डीलन सिंह ने प्रथम, प्रियांशु अग्रवाल ने द्वितीय तथा ऐश्वर्या सिंह (बी.कॉम.I) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में शांति कोल (बी.एस. सी.I) ने प्रथम, सुमित पटेल(बी.ए.II) ने द्वितीय तथा सिमरन दाहिया(बी.कॉम.II)ने तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए वन्य प्राणी संरक्षण का संदेश दिया। लोक नृत्य प्रतियोगिता में मीना चर्मकार व सपना चर्मकार ने करमा नृत्य प्रस्तुत करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं घूमर नृत्य द्वारा मनस्वी सोनी ने द्वितीय स्थान महामाया पटेल एवं समूह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का आयोजन सांस्कृतिक समिति की संयोजक प्रो.प्रीति वैश्य तथा  डॉ. शैली अग्रवाल,  एवं सुश्री प्रज्ञा तिवारी  द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्वेता श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप मेडल प्रदान करने के पश्चात कार्यक्रम के सफल संचालन में विशेष सहयोग हेतु संयोजक प्रीति वैश्य,  प्रो. शाहबाज खान ,प्रो. पूनम धाण्डे सहित समस्त महाविद्यालयों के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं एवं दल प्रभारी तथा निर्णायकों  का आभार व्यक्त किया।