एमएससी एमए षिक्षिका अफसाना बेगम वार्ड नंबर 8 से भाजपा के टिकट पर मैदान में
अनूपपुर के पार्षद प्रत्याषियो में अभी तो फिलहाल सभी का बायो डाटा उपलब्ध नही है लेकिन षिक्षा के मामले में अगर अफसाना बेगम को सर्वोच्च कहा जाये तो गलत नही होगा। जुलोजी से एमएससी उसके बाद हिन्दी साहित्य से एमए करने के बाद अध्यापन कार्य में लगी वार्ड नंबर 8 की भाजपा प्रत्याषी अफसाना बेगम ने समाज सेवा का नया रास्ता पार्षद पद के उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरकर तय करने की कोषिष की है। 
षिक्षा क्षेत्र में एवं जन समस्याओ को लेकर चिंतित होना बना चुनावी कारण
अफसाना बेगम का मानना है कि उन्होंने 8 वर्षो तक बच्चो को षिक्षा देने के बाद भी इस बात की जरूरत महसूस की अनूपपुर में षिक्षा जगत के विकास के लिये बहुत सारे कार्य करने है। यही नही उनके वार्ड में जन समस्याओ का अंबार लगा हुआ है जो भी पार्षद बनता है वह समस्याओ के प्रति उदासीन रहता है। राजनीति में पढ़े लिखे लोगो की जरूरत है इसी बात को मुख्य उद्देष्य बनाकर वह चुनावी मैदान में वार्ड नंबर 8 से भाजपा प्रत्याषी के रूप में चुनाव लड़ रही हैं। मेरे क्षेत्र में नियमित साफ-सफाई सडक पर फैले गंदगी ढेर, मुख्य समस्या है जिसे वह अपने लिये सबसे बडी चुनौती मानती हैं।

@रिपोट - मो अनीश  तिगाला