" तुलसी महाविद्यालय मे नशामुक्ति अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत  वॉल पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन "

@रिपोट - मो अनीश  तिगाला


   
   अनूपपुर / शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में  मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय, भोपाल एवं मध्यप्रदेश शासन , सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग  के निर्देशानुसार महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विक्रम सिंह बघेल के संरक्षण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयोजकत्व में  नशामुक्ति अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत वॉल पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में  महाविद्यालय के वॉल पर नशा मुक्ति विषय पर छात्र/छात्राओं ने  पेंटिंग बना कर सभी को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। इसके साथ ही इसी विषय पर महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का भी अयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने  भाग लिया और आकर्षक रंगोली बना कर नशा मुक्ति का संदेश जनमानस को दिया।   इस  कार्यक्रम का संचालन एन एस एस  जिला संगठक   ने किया। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ जे के सन्त ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रो विनोद कुमार कोल, प्रो. शाहबाज़ खान प्रो.प्रीति वैश्य , प्रो. पूनम,  , डॉ. देवेंद्र सिंह बागरी , डॉ. शैली अग्रवाल, प्रो. प्रज्ञा तिवारी, डॉ. बृजेन्द्र सिंह , श्री सतेंद्र चौहान,   श्री दिवाकर शर्मा, श्री नन्द लाल , श्री मनीष पाण्डे  और  डॉ. नीरज मिश्रा की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।