शा. तुलसी महाविद्यालय में मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने किया राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का  शुभारम्भ

 

@रिपोट - मो अनीश  तिगाला 

 

8 संभागों की टीमें ले रहीं हिस्सा  

  

अनूपपुर 02 नवम्बर 2022/ राज्य सरकार निचले स्तर से प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रयासरत है। उचित मंच न मिलने से हमारे क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन करने से वंचित रह जाते हैं। प्रतिभावान लोगों की प्रतिभा को निखारने के लिए राज्य सरकार कृत-संकल्पित है। उक्ताशय के विचार मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने उच्च षिक्षा विभाग द्वारा शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय खो-खो महिला प्रतियोगिता के शुभारम्भ समारोह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजुलिका सिंह, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पूर्व संचालक श्री बृजेश गौतम, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी, प्राचार्य श्री विक्रम सिंह, वरिष्ठ प्राध्यापक  डॉ जे के  संत, प्रोफेसर देवेंद्र बागरी,, प्रोफेसर अजय राज सिंह, प्रो प्रीति वैशय,संजू द्विवेदी, क्रीड़ा रामायण प्रसाद वर्मा, सहित जनप्रतिनिधिगण, नागरिक, प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं, खिलाड़ी आदि उपस्थित थे। 

       राज्य स्तरीय खो-खो महिला प्रतियोगिता के ध्वज वंदन अतिथिगणों द्वारा सम्पन्न की गई।  प्रतियोगिता में 8 संभाग की खो-खो टीम भाग ले रही हैं। खाद्य मंत्री श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने उच्च षिक्षा मंत्री से राज्य स्तरीय कार्यक्रम के संबंध में मांग की थी, जिसके परिप्रेक्ष्य में ही खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने इस हेतु मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री का आभार जताया।  

खाद्य मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमारे जिले के ग्रामीण अंचलों में विविध खेलों के प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। जिन्हें उचित मंच प्रदान करने की आवश्‍यकता है। उन्होंने कहा कि खेल के प्रति जिले के युवाओं में रुझान है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को उचित स्थान प्राप्त इस दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। 

राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर उज्जैन और जबलपुर के टीमों के बीच मैच खेला गया।  

कल होगा खो-खो प्रतियोगिता का समापन

 

राज्य स्तरीय खो-खो महिला प्रतियोगिता का समापन 3 नवम्बर को दोपहर 12 बजे शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में होगा।