अतीक अहमद गुजरात से प्रयागराज के लिए रवाना,राजस्थान पहुंचा पुलिस का काफिला,अतीक अहमद ने कहा कोर्ट के कंधे पर रख कर मरना चाहते है
अनूपपुर - इस वक्त एक बड़ी खबर है जो आज डॉन के लिए मुश्किल की रात आ गई है मामला अतीक अहमद से जुड़ा हुआ है जहाँ आज उत्तरप्रदेश की पुलिस अतीक अहमद को साबरमती जेल गुजरात से लेकर प्रयागराज के लिए निकली है बताया जा रहा है कि इस काफिले में सभी गाड़ियों में दो दो ड्राइवर रखे गए है और इस काफिले को कही भी रुकने की अनुमति नही है और ताजा खबर है कि अतीक अहमद को लेकर निकला काफिला अभी गुजरात बॉडर क्रॉस कर  राजस्थान पहुंचा है बताया जा रहा है कल अतीक अहमद को प्रयागराज कोर्ट में पेश करना है

उमेश पाल हत्याकांड में नामजद माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से यूपी लाए जाने की तैयारी चल रही है। रविवार को यूपी पुलिस साबरमती जेल पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि अतीक अहमद को सड़क मार्ग से प्रयागराज लाया जाएगा
साबरमती. यूपी पुलिस साबरमती जेल से माफिया डॉन और पूर्व सांसद अतीक अहमद को लेकर निकल चुकी है. उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद को प्रयागराज लाने के लिए यूपी एसटीएफ की टीम रविवार को साबरमती जेल पहुंची थी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यूपी एसटीएफ के करीब 20 जवान दो बख्तरबंद गाड़ियों में साबरबती जेल पहुंची. साबरमती से प्रयागराज तक का रास्ता 1170 किलोमीटर लंबा है, जिसे पूरा करने में लगभग 21 घंटे तक लग सकते हैं.

बता दें कि माफिया डॉन और पूर्व सांसद अतीक अहमद वर्ष 2006 में हुए उमेश पाल के अपहरण के मामले में मुख्य आरोपी है. इस केस में 28 मार्च को प्रयागराज कोर्ट का फैसला आना है, जिसमें अतीक का कोर्ट में मौजूद रहना है