साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड  लिमिटेड मिनी रत्न कंपनी जोहिला क्षेत्र का अन्तरक्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता हुई आरम्भ

उमरिया जिले के साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड क्षेत्र का अन्तरक्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आरम्भ शनीवार की सुबह माँ  बिरासिनी स्टेडियम में किया गया।इस प्रतियोगिता का शुभारंभ जोहिला क्षेत्र के नवागत महाप्रबंधक प्रदीप कुमार के द्वारा माता बिरासिनी के तैल चित्र  समक्ष पूजा अर्चना कर द्वीप प्रज्वलित कर किया गया इस प्रतियोगिता का प्रथम मैच गेवरा एवम रायगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर गेवरा ने बैटिंग का निर्णय लिया और अपनी प्रतिद्वन्दी टीम रायगढ़ को 164 रनों का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए रायगढ़ की टीम महज 111 रन ही बना पाई।इसी तरह दूसरा मैच भटगांव और शोगपुर के मध्य खेला गया जिसमें शोगपुर ने जीत दर्ज की।

वही  जानकारी देते हुए आयोजक मंडल के सहयोगी प्रीतम पाठक ने बताया की इस प्रतियोगिता मे 16 टीम ने भाग लेंगी जिसमे  जोहिला,गेवरा,सी डब्ल्यू एस,दीपिका,सोहागपुर, विश्रामपुर,हसदेव,सी डब्ल्यू एस कोरबा,रायगढ़,बैकुंठपुर,भटगांव,चिरमिरी,कुसमुंडा,बिलासपुर, जमुना कोतमा के क्षेत्रों से टीमें सम्लित होंगी इस प्रतियोगिता का समापन 10 दिसम्बर को किया जाएगा

हम आपको बता दे की यह प्रतियोगिता कोल माइंस में कार्यरत कर्मचारियों के बीच खेला जाता है जिसमे अलग अलग कोल माइंस में पदस्थ कर्मचारी अपनी अपनी टीम की तरफ से खेलते है इस प्रतियोगिता के बाद इनका सिलेक्शन होता है और फिर चुनिदा खिलाड़ियों को कॉल इंडिया और उससे भी बड़े स्तर पर खेलने का मौका मिलता है।