बेड के अभाव में जमीन पर लेटा कर जिला अस्पताल में मरीजों का किया जा रहा उपचार

अनूपपुर - जिला अस्पताल अनूपपुर में बेड के अभाव में इन दिनों जमीन पर लेटा कर मरीजों का उपचार किया जा रहा है जिससे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिला अस्पताल अनूपपुर में लंबे समय से बेड बढ़ाए जाने की मांग होती रही है लेकिन उस मांग को पूरा नहीं किया जा सका जिसके कारण बदलते मौसम के कारण लोग असमय बीमार हो रहे हैं और दूरदराज से जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंच रहे हैं लेकिन उन्हें बेड नहीं मिल पा रहा है और जमीन पर लेटा कर ही चिकित्सक उनका उपचार कर रहे हैं।
जिला चिकित्सालय अनूपपुर के नवीन भवन का निर्माण चल रहा है जब तक निर्माण पूरा नहीं हो जाता यहां उपचार के लिए पहुंचने वाले मरीजों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिला चिकित्सालय में जहां स्वीकृत संख्या में चिकित्सक पदस्थ नहीं है वही जिले के अनुकूल जिला अस्पताल में मरीजों के उपचार के लिए बेड की भी व्यवस्था नहीं है अनूपपुर जिले में 3 विधानसभा आती हैं और लगभग 6लाख से आबादी अधिक है फिर भी सात सुविधाएं पूरी तरह से दुरुस्त नहीं है।