निर्बल का बल है शिवराज सरकार की संबल योजना :दिलीप पांडेय अंत्योदय की भावना को चरितार्थ करती और जनकल्याण को समर्पित है शिवराज सरकार की संबल योजना:दिलीप पांडे@रिपोर्ट राजकुमार गौतम 
उमरिया:-केंद्र और प्रदेश की भाजपा शासित सरकारे आमजन गांव गरीब किसान शोषित वंचित पीड़ित सर्वहारा वर्ग के हित विकास और कल्याण के लिए कृत संकल्पित हैl l भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने बताया कि आमजन के हितों और कल्याण को प्रतिबद्ध है भाजपा शासित राज्यों की सरकारेंl सरकार की नई योजनाएं जनकल्याण विकास और अंत्योदय की भावना को लक्ष्य कर निर्धारित की जाती है l भाजपा अंत्योदय कल्याण के सिद्धांत पर कार्य करती है सबका साथ सबका विकास भाजपा के कार्य का मूल मंत्र है। संबल योजना अंत्योदय कल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना में वह सभी हितलाभ निहित है जो समाज के कमजोर वर्ग का सहारा बनेंगे। आर्थिक रूप से कमजोर को शशक्त करेंगे उसके जीवन स्तर को उन्नत बनाएंगेl मध्य प्रदेश सरकार की मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण (संबल 2.0) योजना का उद्देश्य राज्य के आर्थिक कमजोर वर्ग को विभिन्न सुविधाओं का लाभ प्रदान करना है. संबल 2 योजना फिर से शुरू हो गई हैl बीते दिन माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने इस योजना को फिर से शुरू किया हैl.  संबल योजना 2018 में शिवराज सरकार द्वारा शुरू की गई थी, लेकिन बाद में कांग्रेस सरकार ने इसे बंद कर दिया थाl भाजपा सरकार ने इस महत्वपूर्ण योजना को पुनः शुरू किया है। संबल योजना संबल योजना आर्थिक रूप से पिछड़े और कमजोर व्यक्तियों को सहायता देकर उन्हें स्वस्थ और सक्षम बनाना इस योजना का लक्ष्य रहा ऐसी महत्वपूर्ण जन हितेषी योजना को कांग्रेस की सरकार में सत्ता पर आते सर्वप्रथम बंद किया था योजना के बंद होते ही हाहाकार मच गया और सारे कमजोर वंचित पीड़ित लोग परेशान होंगे इन्हीं सब लोगों की दुआओं का असर है फिर से एक बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में काबिज हुई और सर्वप्रथम इस योजना को पुनः संबंधों के नाम से आरंभ कर लोगों को हितलाभ दिया गया l संबल योजना के अन्तर्गत
राज्य में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी पंजीकृत श्रमिक भाई/ बहन संबल कार्ड के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगेlमध्य प्रदेश सरकार संबल योजना के माध्यम से राज्य के गरीब कमजोर लोगों को कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान करती है।  संबल योजना के तहत किसी दुर्घटना में श्रमिकों की मृत्यु के मामले में मप्र सरकार द्वारा परिवार को 4 लाख रुपये तक की राशि सहायता के तौर पर प्रदान की जाती है वा सामान्य मृत्यु एवं अपंगता की दशा में शासन द्वारा श्रमिक के परिवार को 2 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी,साथ ही इस योजना के तहत आंशिक अपंगता की स्थिति में श्रमिकों को एक लाख रुपये प्रदान किये जाते हैl भाजपा सरकार समाज के अंतिम छोर में खड़े ब्यक्ति की चिंता करते हुए सभी के कल्याण की योजनाएं बनाकर उनका सफल क्रियान्वयन करती है। संबल योजना नहीं बल्कि योजनाओं का पिटारा है संबल  कार्ड धारक ब्यक्ति को इस कार्ड के माध्यम से कई योजनाओं का हितलाभ मिलता है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को भी इस योजना में शामिल किया है साथ ही संबल हितग्राही को आयुष्मान योजना का भी हितलाभ देना सुनिश्चित हुआ है। संबल योजना समाज के कमजोर वर्ग का संबल है। इसमे दुर्घटना सहायता, अंत्येष्टि सहायता,शिक्षा प्रोत्साहन, विद्युत बिल में छूट,चिकित्सा लाभ सहित तमाम तरह के हितलाभ हितग्राहियो को दिए जाते है। जो भी पात्र भाई/बहन इस योजना में पंजीकृत नही है वो अपने ग्राम पंचायत या नजदीकी ऑनलाइन केंद्र पर  निर्धारित दस्तावेज लेकर जाएं व अपना पंजीयन अति शीघ्र कराएंl भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने जिले के समस्त जनता जनार्दन और हितग्राहियों की ओर से ऐसी अद्वितीय जनकल्याण को समर्पित योजना के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार और यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा जी को धन्यवाद ज्ञापित किया है l