वनिता दास स्वच्छता सारथी 2022 के लिए चयनित दिल्ली में हुई सम्मानित 

अमरकण्टक:-जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक अनूपपुर की छात्रा निता दास ने जातीय स्तरीय स्वच्छता सारथी समारोह 2022 नई दिल्ली में योगदान के लिए आमंत्रित किया गया और 2021-22 का स्वच्छता पुरस्कार से सम्मानित किया गया भारत सरकार के प्रधानमंत्री कार्यालय के मुख्य विज्ञान परामर्शदाता कार्यालय तथा इन्वेस्ट इंडिया और वेस्ट टो वेल्थ मिशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में जो 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को राष्ट्रपति भवन और दिल्ली आईआईटी परिसर में आयोजित किया गया था, बनिता ने इस अवसर पर सिंगल यूज प्लास्टिक को पुनः इस्तेमाल करने का प्रकल्प प्रस्तुत किया इस प्रोजेक्ट के ऊपर उन्होंने विगत 1 साल से काम कर रही थी। इस अवसर पर उन्होंने जातीय सेमिनार में अपना वक्तव्य प्रस्तुत करके सब की प्रशंसा के पात्र बने, इसको वह जिंदगी भर करने की सलाह सभी को दी और खुद भी इस प्रोजेक्ट के ऊपर हमेशा काम करने की बात कही। जातीय स्तर में इस तरह का पुरस्कार मिलने के कारण विद्यालय के प्राचार्य सुश्री कविता सिंह तथा समस्त अध्यापक और छात्र छात्रा जिलाबासी बनीता को बधाई दिए हैं ।