फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत विशेष कैंप संपन्न 
उमरिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 हेतु 3 दिसंबर को विशेष कैंप जिले के समस्त मतदान केंद्रों में आयोजित किए गए। इस अवसर पर मानपुर विधानसभा क्षेत्र एवं बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र ओबरा, मुड़गुड़ी, माध्यमिक विद्यालय बालक चंदिया, कछरवार, अखड़ार, सरमनिया, उरदनी, बरबसपुर, प्राथमिक विद्यालय चंदिया वार्ड क्रमांक 3 ,शासकीय कन्या प्राथमिक शाला चंदिया वार्ड क्रमांक 6, कौड़िया 22, धनगी, मतदान केंद्र क्रमांक 43 गोपालपुर पठानी मोहल्ला वार्ड क्रमांक 15, मतदान केंद्र क्रमांक 106, 17 धनवाही, मतदान केंद्र 289 करकटी, मतदान केंद्र क्रमांक 230 बड़ागांव, मतदान केंद्र क्रमांक 229 सस्तरा, मतदान केंद्र क्रमांक 195 नेउसी, मतदान केंद्र क्रमांक 55 पनपथा, मतदान केंद्र क्रमांक 242 गिंजरी, मतदान केंद्र क्रमांक 287 कुरावर, तामान्नारा, मतदान केंद्र क्रमांक 194 मुण्डा, मतदान केंद्र क्रमांक 175 नदीटोला,  कोहका, डांेगरगवां, बड़वाही, बड़ेरी, भलवार, गंजरहा, पिटौर, कछौहा, देवराकला, कुदरा, बड़खेरा, बिछिया, सलैया 2, मतदान केंद्र हथपुरा, मतदान कंेद्र बिजौरी, मतदान केंद्र सलैया, मतदान केंद्र क्रमांक 296, 297 अमिलिहा, सहित 314 मतदान केंद्रों में विशेष कैंप का आयोजन किया गया। विशेष कैंप के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई थी, जिनके द्वारा संबंधित मतदान केंन्द्रों का निरीक्षण किया गया। विशेष कैंप के दिन बीएलओं घर घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर प्रारूप 6, 7 एवं 8 प्राप्त करते हुए पात्र व्यक्तियो के नाम निर्वाचक नामावली मे दर्ज कराया गया। विशेष रूप से दिव्यांग मतदाताओं की जानकारी, विशेष पिछड़ी जन जातियो के पात्र व्यक्तियो के नाम निर्वाचक नामावली मे जोड़े जाने की कार्यवाही की गई। उल्लेखनीय है कि 9 नवंबर से मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य शुरू हुआ है। इसमें 8 दिसंबर तक नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन, परिवर्तन के आवेदन लिए जाएंगे। प्राप्त आवेदनों का निराकरण 26 दिसंबर तक किया जाएगा। इसके बाद 5 जनवरी 2023 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी ने बताया कि फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 हेतु 4 दिसंबर को विशेष कैंप जिले के समस्त मतदान केंद्रों में आयोजित किए जाऐगें। विशेष कैंप के दिन बीएलओं घर घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर प्रारूप 6, 7 एवं 8 प्राप्त करेगें तथा पात्र व्यक्तियो के नाम निर्वाचक नामावली मे दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगें।