साप्ताहिक जनसुनवाई में 122 आवेदकों ने प्रस्तुत किए आवेदन 

@रिपोर्ट - मो अनीश  तिगाला 

कलेक्टर, जिपं. सीईओ, अपर कलेक्टर सहित अधिकारियों ने सुनी समस्याएं


अनूपपुर 30 मई 2023/ आम जन की समस्याओं के निराकरण के तहत मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई में 122 लोगों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. धुर्वे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने आवेदकों की समस्याओं को सुना तथा उनके आवेदनों पर आवश्‍यक कार्यवाही की पहल सुनिश्चित की। उल्लेखनीय है कि आम जन की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक मंगलवार को राज्य शासन के दिशानिर्देशानुसार कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमें जिलेभर के लोग अपनी समस्याओं को आवेदन के साथ प्रस्तुत करते हैं।       
      जनसुनवाई में तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम बैरागी निवासी प्रभा देवी ने अनुकम्पा निुयक्ति दिलाए जाने, ग्राम पड़रिया तहसील जैतहरी की सुंदरिया बाई राठौर ने पति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर आर्थिक मदद दिलाए जाने, ग्राम दारसागर थाना भालूमाड़ा निवासी झमरिन बाई ने पट्टे की जमीन पर बनाए गए प्रधानमंत्री आवास पर अवैध कब्जा करने, ग्राम दैखल तहसील अनूपपुर के रामखेलावन केवट ने पट्टे की जमीन को वन विभाग द्वारा जबरन कंटीले तार से रुंधान कर लिए जाने, कदमटोला वार्ड नं. 11 कोतमा के अमृतलाल पटेल ने नकल दिलाए जाने, ग्राम बेलियाछोट तहसील कोतमा के मो. आरिफ ने राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के दौरान हुए भू-अर्जन की मुआवजा राषि दिलाए जाने, ग्राम छिल्पा तहसील अनूपपुर के कुन्दन लाल साहू ने विक्रय की गई भूमि से अधिक भूमि का नामांतरण करवा लिए जाने, ग्राम पसला तहसील अनूपपुर के जगमोहन कोल ने दिव्यांग पेंशन दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिए।