जिले के लक्षित सभी शालाओं में आयोजित हुआ विशेष भोज एकीकृत माध्यमिक शाला लखनपुर में प्रभारी मंत्री ने विशेष भोज में की सहभागिता

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2024 के अवसर पर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण अंतर्गत जिले के लक्षित सभी शालाओं के विद्यार्थियों को विशेष भोज कराया गया। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार जिले के जैतहरी विकासखण्ड अंतर्गत एकीकृत माध्यमिक शाला लखनपुर में आयोजित विशेष भोज में शामिल हुए। इस मौके पर विधायक अनूपपुर श्री बिसाहूलाल सिंह, कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक श्री मोतीउर रहमान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी, एसडीएम अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत, जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त सुश्री सरिता नायक, सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री महेन्द्र यादव तथा अन्त्योदय कार्डधारी वृद्धजन और माताएं, गणमान्य नागरिक, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के पत्रकार भी विशेष भोज कार्यक्रम में सहभागी रहे।