संजयनगर 

विवेकानंद रूरल पब्लिक स्कूल, संजय नगर में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में विद्यालय के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानध्यापक श्री रोहिणी प्रसाद पांडेय द्वारा ध्वजारोहण से हुई, जिसमें सभी शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के पश्चात विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय गान गाया और इस विशेष अवसर का महत्व समझा।

 

विद्यालय ने इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता, नृत्य और गायन जैसी गतिविधियों में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इन गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने देशभक्ति और अपने देश के प्रति समर्पण का प्रदर्शन किया।

 

निबंध लेखन प्रतियोगिता में सिमरन दास (कक्षा 10) और अनन्या तिवारी (कक्षा 5) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। नृत्य और गायन की प्रतियोगिताओं में भी विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति का पुरस्कार कक्षा 1 की छात्रा अन्या पांडेय को दिया गया, जिसने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया।

 

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक, श्री अभिषेक मिश्रा एवं श्री अभिनेष मिश्रा ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और उन्हें देश की सेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में ये विद्यार्थी देश का नाम रोशन करेंगे।

 

समारोह का समापन राष्ट्रीय गीत और मिठाई वितरण के साथ हुआ। इस प्रकार, स्वतंत्रता दिवस का यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए न केवल एक मनोरंजक अनुभव रहा, बल्कि उन्हें देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी के महत्व को समझने का भी अवसर मिला।