अनूपपुर बस्ती संकीर्ण गड्ढे युक्त मार्ग से जल्द मिलेगी राहत भूमि पूजन संपन्न

अनूपपुर-  जिला मुख्यालय अनूपपुर से बस्ती रोड हमेशा से ही प्रमुख एवं व्यस्ततम मार्ग रहा है जो शहर से कई गांवों को तो जोड़ता ही है जहां से होकर के लोग मजदूर किसान ग्रामीण व्यापारी सभी इस सडक का इस्तेमाल करते आ रहे है।

महत्वपूर्ण मार्ग दशकों से दुर्दशा पर बहाता रहा आंसू

अनूपपुर जिला मुख्यालय शकर मंदिर चौक से बस्ती रोड हमेशा से महत्वपूर्ण होने के बावजूद भी अपनी दुर्दशा पर आसू बहता चला आ रहा है दशकों से कई नगरपालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षद निर्वाचित हुए और मुख्य नगर पालिका अधिकारी पदास्थन हुए ग्रामीणो की लगातार शिकायत निवेदन के बावजूद भी यह सडक सुविधा को मोहताज रहा कभी सड़क बनाने का काम किया भी गया तो पूर्णतया गुणवत्ता विहीन जो क्षणिक टूट कर बिखर गया या तो मिट्टी मुरुम और दस्ट फेक करके कोरम पूर्ति किया जाता रहा। वर्षा ऋतु में इस सड़क का नजारा देखते बनता था गड्‌ढे में सड़क है या सड़क में पानी या पानी में सड़क पता ही नहीं चलता था और अन्य ऋतुओं में तो पूरे गड्ढे बने रहते थे जहा से ग्रामीणों के वाहन आए दिन पचर और आए दिन टूट-फूट का शिकार होता रहता था।

हुआ भूमि पूजन निर्माण से मिलेगी राहत

अनूपपुर शकर मंदिर चौक से जीएम बगले तक प्रथम किस्त मार्ग निर्माण का भूमि पूजन अभी हुए विधानसभा चुनाव के पूर्व हो चुका था और उसमें निर्माण कार्य भी कुछ दिवस चला अब लगातार सडक का निर्माण होगा इसी क्रम में दिनांक 9 जनवरी 2024 को अनूपपुर बस्ती रोड की। दवितीय किश्त मार्ग जीएम बंगले से सोहारी तालाब वार्ड क्रमांक 15 तिराहा तक नगर पालिका अनूपपुर के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं प्रमुख नेतागणो की उपस्थिति में भूमिपूजन संपन्न हुआ बताया गया है कि दोनों किस्त की मार्ग अनूपपुर शकर मंदिर चौक से मोहारी तालाब तक मकर सक्राति के पश्चात तत्काल ही निर्माण कार्य प्रारंभ करके गहछे युक्त सडक से राहत दिलाई जाएगी जिससे लोगों का आवागमन सुगम हो सकेगा। जिसके लिए नगर वासी एवं ग्रामीणों ने वर्तमान नगर प्रशासन एवं भाजपा सरकार का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया है।

यह रहे उपस्थित

नगर पालिका अध्यक्ष अंजलि शैलेंद्र सिंह उपाध्यक्ष सोनाली तिवारी, भाजपा जिला महामंत्री जितेय सोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा, विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह मंडल महामंत्री कमलेश तिवारी, प्रदीप मिश्रा, सिद्धार्थ गौतम्, मुन्ना राठौर, रामकृष्ण मिश्रा, विद्‌यानद शुक्ला, आदर्श शर्मा, रामाधार पटेल, सतोष सोनी, उमेद सिंह बढ़ी सोनी, सुबह राठौर छत्रपाल राठौर, लक्ष्मीनाथनापिल, दवा राठौर, अजय राठौर, राकेश पाई, अनूप मुखर्जी, अजय पटेल, पार्षद मुन्नीबाई सहित नगरवासी उपस्थित रहे।