मतदाता कर्तव्य भाव से अवश्य करें मतदान

ग्राम चंगेरी,बदरा देवरी  धिरौल में आयोजित हुई मतदाता जागरूकता गतिविधि

अनूपपुर I कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी  आशीष वशिष्ठ के निर्देशन में तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नोडल अधिकारी (स्वीप)  तन्मय वशिष्ठ शर्मा के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ग्राम पंचायत चंगेरी (कोतमा) शासकीय हाई स्कूल देवरी (पुष्पराजगढ़) तथा शासकीय हाई स्कूल धिरौल व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विद्या निकेतन बदरा कॉलरी के द्वारा रंगोली, रैली, हस्ताक्षर अभियान, नुक्कड़ नाटक आदि माध्यमों से मतदाताओं को अनिवार्य रूप से वोट के रूप में मिले बहुमूल्य अधिकार का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता संदेश देते हुए हर मतदाता से लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपने कर्तव्य के रूप में मतदान के दिवस आवश्यक रूप से मतदान करने की अपील की गई