कलेक्टर एवं जिपं. सीईओ ने जिला खेल परिसर का किया निरीक्षण 

 खेल सामाग्री का मौके पर टीम बुला कराया सत्यापन 

अनूपपुर - कलेक्टर आशीष वशिष्ठ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने आज जिला खेल परिसर अनूपपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान खेल परिसर के बैडमिंटन कोर्ट, ओपन जिम, स्टॉक रूम, ग्राउण्ड का अवलोकन करते हुए परिसर के ट्रेक की कमियों को दूर करने तथा और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश  मौके पर उपस्थित आरईएस के अधिकारियों को दिए। उन्होंने खेल परिसर में रखी हुई खेल सामाग्री /किट का स्टॉक पंजी में दर्ज नही होने पर नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने मौके पर टीम बुलाकर खेल सामग्रियों के भौतिक सत्यापन कराकर स्टॉक पंजी में सभी खेल सामग्रियों को दर्ज कराया। उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने पर व्यवस्था सुधरने तक जिला खेल प्रशिक्षक के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए।