बिजली कटौती को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जयसिंहनगर करेगी जन अन्दोलन - आदेश शुक्ला
रिपोर्टर @ दीपक कुमार गर्ग
 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जयसिंहनगर।  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदेश शुक्ला राजा ने कहा है कि नगर से लेकर समूचे क्षेत्र में बिजली कटौती से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त है आम नागरिक से लेकर किसान व्यापारी एवं विद्यार्थी करीब करीब सब के सब बिजली समस्या को लेकर प्रभावित हैं। बिजली आपूर्ति के चलते नगर में पेयजल सप्लाई की व्यवस्था सुचार रूप से नहीं हो पता है तथा किसान ने की सिंचाई व्यवस्था चरमराई हुई है। फसलों का नुकसान किसानों का हो रहा है तथा छोटे व्यापारी छोटे-मोटे मशीनरी से अपना जीव कोपार्जन कर रहे हैं वह भी प्रभावित है लो वोल्टेज के चलते मशीन काम करना बंद कर दी है। मध्य प्रदेश की कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आने से पहले आम जनमानस से 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था वह सब खोखला साबित हो रहा है। और तो और जितना सरकार बिजली उपलब्ध करा रही है उससे कई गुना ज्यादा लोगों को बिजली के बिल भरने पड़ रहे हैं लंबे समय से आम जनमानस बिजली की समस्याओं से जूझती चली आ रही है ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदेश शुक्ला उर्फ राजा ने कहां है कि अगर बिजली विभाग द्वारा बिजली की व्यवस्था में जल्द से जल्द सुधार नहीं कराई गई तो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जयसिंहनगर द्वारा बिजली समस्या को लेकर एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा करेगी जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन और बिजली विभाग की होगी