कन्या शिक्षा परिसर व उत्कृष्ट विद्यालय जैतहरी का जिपं. अध्यक्ष ने किया औचक निरीक्षण

कन्या शिक्षा परिसर व उत्कृष्ट विद्यालय जैतहरी का जिपं. अध्यक्ष ने किया औचक निरीक्षण
अनूपपुर I विद्यार्थियों की बेहतर शिक्षा को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह द्वारा विद्यालयों, आंगनबाड़ियों, व छात्रावासों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के कार्यक्रम के तहत गत दिवस कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर के छात्रावास का औचिक निरीक्षण किया गया और छात्राओं से वहां उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने छात्रावास के मेस मे जाकर बच्चों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता, साफ सफाई, पेयजल, स्वच्छता आदि का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान उन्होने छात्रावास में रह रहे छात्रों को समय पर नाश्ता एवं भोजन देने व साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल आदि के संबंध में निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय जैतहरी, का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शिक्षा के साथ उन्होंने विद्यालय के समस्याओं के संबंध पर विद्यार्थियों से चर्चा की। छात्राओं ने शौचालय की संख्या पर्याप्त न होने की समस्या बताई गई, जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने समस्या के निराकरण कराने की बात कही।