वेंकटनगर में जांच दल द्वारा बस से पकड़ा गया 4 किलो गांजा

वेंकटनगर में जांच दल द्वारा बस से पकड़ा गया 4 किलो गांजा
वेंकटनगर। वेंकटनगर बॉर्डर चेक पोस्ट पर चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ से आने जाने वाले वाहनों की जांच एसएसटी टीम व अन्य जांच दल द्वारा कड़ाई से किया जा रहा है। इसी के तहत रविवार सुबह लगभग 11.20 के आसपास मनेन्द्रगढ़ से पेंड्रा होते हुए अनूपपुर की ओर जाने वाली भट्ट बस क्र सीजी 10 जी 1730 को रोककर जांच की गई। जांच में बस में बैठे एक यात्री के सूटकेस की तलाशी ली गयी जिसमे 4 किलो के लगभग गांजा मिला। सुटकेस में मिले गांजा के साथ टीम द्वारा 2 लोगो को पकड़ा गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
बिलासपुर से कानपुर जा रहा था गांजा
वेंकटनगर छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर स्टेटिक सर्विलांस टीम व अन्य जांच दल द्वारा जिस भट्ट बस से गांजा पकड़ा है, उसे बिलासपुर से कानपुर ले जाया जा रहा था। पकड़े गए दो लोगो ने पूछताछ में अपना नाम रेयान अख्तर पिता फिरोज अख्तर उम्र 21 वर्ष निवासी मनोहर नगर थाना जाजमऊ जिला कानपुर उ प्र व दूसरा आरोपी सदाब पिता सोहराफ उम्र 23 वर्ष थाना जाजमऊ जिला कानपुर उत्तर प्रदेष बताया है।
एसडीओपी व टीआई पहुंचे मौके पर
बस में सूटकेस पर गांजा मिलने की सूचना पर एसडीओपी व टीआई जैतहरी पीसी कोल मौके पर पहुंचकर पकड़े गए दोनो लोगो से पूछताछ की। साथ मे चैकी प्रभारी वेंकटनगर बालेन्द्र सिंह बघेल व प्रधान आरक्षक सतीश मिश्रा भी मौजूद रहे।