हाथी प्रभावित गांवों में गठित किया जाएगा हाथी मित्र दल

हाथी प्रभावित गांवों में गठित किया जाएगा हाथी मित्र दल
अनूपपुर। होटल गोविंदम में वन विभाग और डब्लू टी आई के सहयोग से हाथी मानव संघर्ष विषय पर वन विभाग के थर्ड लेयर के कर्मचारियों को हाथी के गांव में विचरण के समय सावधानियां और उनका गांव से बाहर निकालने की तकनीकी वैज्ञानिक और बायोलॉजिकल जानकारियां दी गई मध्य भारत के डिप्टी डायरेक्टर डॉ राजेंद्र प्रसाद मिश्रा उड़ीसा से आए ग्रह प्रश्न महापात्र बंगाल से आई उपासना गांगुली बांधवगढ़ से आए जिला प्राणी अभियान के जिला नियंत्रक पुष्पेंद्र द्विवेदी कपिल चैहान के साथ अन्य सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव और विचार रखें स इस दौरान बताया गया कि अनूपपुर जिले के हाथी से प्रभावित ग्राम पंचायत में हाथी मित्र दल का गठन किया जाएगा और प्रतीक गांव के हाथी मित्र दल में 55 सदस्य होंगे सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों का कहना था कि इन हाथी मित्र दलों को संसाधन दिया जाएगा और जिनकी नियुक्ति अवैतनिक होगी