बारिश के दौरान विशेष सतर्कता रखने की अपील

नदी, नाले, पुल, रपटा में तेज बहाव होने पर न करें पार
बारिश के दौरान विशेष सतर्कता रखने की अपील
अनूपपुर I जिले में लगातार हो रही बारिश से नदी, नाले, पुल, रपटा आदि में जल का बहाव तेज होने से नागरिक नदी, नाले, पुल, रपटा आदि संरचनाओं को पार करने की चेष्टा न करें। साथ ही बारिष के दौरान विशेष सतर्कता रखें। जिले में किसी भी अप्रिय स्थिति की जानकारी कलेक्ट्रेट में बनाए गए 24 घण्टे कार्यरत नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक 07659-222917/07659-181 पर दी जा सकती है। कलेक्टर ने जिले के राजस्व अधिकारियों को वर्षा की स्थिति पर लगातार नजर रखते हुए अपने क्षेत्र की सूचनाएं प्राप्त करने तथा जल के भराव वाले क्षेत्रों का मौका मुआयना कर आवश्यकता के अनुरूप बैरीकेटिंग आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जनहानि, पशुहानि, फसल हानि, मकान क्षति आदि समस्त प्रकार की क्षति संबंधी जानकारी दैनिक रूप से उपलब्ध कराने तथा प्रभावितों के प्रकरण तैयार कर राहत राशि प्रदान करने की कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।